राजनगर Pitambar Soy सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. इस अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर परिवार स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ऑलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि विश्व की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है. आज विश्व की जनंसख्या 8 अरब तक पहुंच चुकी है. जनंसख्या नियंत्रण के तमाम उपाय होने के वावजूद जनंसख्या दिनों दिन हमारे देश की जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है.
video
उन्होंने कहा कि सरकार परिवार नियोजन के लिए तमाम जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, फिर भी जनंसख्या हमारे नियंत्रण में नहीं है. इसलिए आज जनंसख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकारी नीति बनाने की आवश्यकता है. ताकि हम दो हमारे दो के नारे को सार्थक बनाया जा सके. लोगों में दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को सरकार की जन जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने का भय रहे. तब जाकर हम बढ़ती जनसंख्या में काबू पा सकते हैं.
प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति केंद्र खोलने की भी मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के लिए नशापान भी एक कारण है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़ा अगले 14 दिनों तक चलेगी. जिसमें परिवार नियोजन के लक्ष्य को साधने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. वैसे तो साल भर जनसंख्या नियंत्रण के लिए बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कोपर टी, मालाडी, आईयूसीडी, कंडोम आदि कार्यक्रम चलाए जाते हैं. मगर जिस दिन हम जनता को जागरूक करने पाने में सफल हो जाएंगे कि सीमित संसाधन में ही हमें अपने परिवार का भरण पोषण करना है, तब स्वतः ही लोग अपने परिवार को सीमित कर लेंगे. इससे जनसंख्या खुद ब खुद नियंत्रित हो जाएगी. इस दौरान प्रमुख ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
बाईट
ऑलिभ ग्रेस कुल्लू (प्रमुख)
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ. एसएम देमता, केपी सोरेन, बीपीएम पंकज कुमार, पीएलवी भक्तु मार्डी, बीरेंद्र दास, एएनएम, सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.