राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत बुरुडीह गांव में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बालक- बालिकाओं के बीच कॉपी – कलम का वितरण किया गया.
वितरण करने के पश्चात रोहित महतो ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं. बचपन बच्चों का अनमोल समय होता है. इस उम्र में बच्चों से श्रम करना नहीं चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश देश में पारिवारिक मजबूरी या अन्य किसी कारणों से बच्चों का बचपन बाल श्रम में गुजर जाता है. होटलों, ढाबों या गैरिजों में बच्चे यदि श्रमिक के रूप में काम करते हुए पाए जाते हैं तो हर जागरूक व्यक्ति का कर्तव्य है कि बच्चों को इससे निजात दिलाएँ. इसके लिए बाल श्रम निषेध अधिनियम बने हैं. ऐसे बच्चों के लिए लालन पालन पोषण योजना है. रोहित महतो ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जाने को कहा. इस अवसर पर महादेव पति, संतोष महतो, आस्तिक महतो आदि उपस्थित थे.