सरायकेला खरसावां जिले का राजनगर प्रखंड मत्स्य पालन में नंबर वन बनेगा यह कहना है नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर का.
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने राजनगर प्रखंड के बाघरायसाई स्थित कार्यालय में मतस्य पालकों, तालाब मालिकों की एफपीओ गठन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कहीं. बैठक की अध्यक्षता जवाहर लाल महतो ने की. बैठक में मत्स्य पलकों को मछली पालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही तालाब से होने वाले आमदनी के बारे में बताया गया. वर्तमान में मछली उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए प्रशिक्षण एवं टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर दिया गया. सभी तालाब मालिक, मत्स्य पालक किसानों द्वारा महसूस किया गया, कि नाबार्ड प्रयोजित और मार्गदर्शन कार्यक्रम एफपीओ का गठन करना कितना आवश्यक है. प्रशिक्षक के रुप में मत्स्य पालक विशेषज्ञ जयपाल मुर्मू ने किसानों को विस्तृत जानकारी दी. बैठक में नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर वीडिय कांफ्रेंसिंग द्वारा मत्स्य पालक किसानों से रु- ब- रु हुए और हर संभव सहयोग देने तथा जिला को मत्स्य पालन में अग्रणी श्रेणी में लाने का वचन दिया. बैठक में सर्वसम्मति से मत्स्य पालन एवं पशु पालन कृषक उत्पादन संगठन बाघरायसाई राजनगर के नाम से समिति गठन किया गया और सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष जयपाल मुर्मू , उपाध्यक्ष माही मुर्मू, सचिव भुबनेश्वर महतो, उपसचिव मीना टुडू, कोषाध्यक्ष भरत चंद्र महतो, सहकोषाध्यक्ष दुलारी हेम्ब्रम को मनोनयन कर लिया गया. कार्यकारी सदस्य में महेश प्रधान, सवणे हांसदा, सुधीर महतो, रुबीन हेम्ब्रम, लक्ष्मीनारायण महतो,कालीदास टुडू, इंद्रजीत महतो, जीतेन मार्डी, घनश्याम महतो, महावीर महतो, रामकृष्ण महतो, विश्वनाथ महतो, लखीराम सोरेन को रखा गया.
Exploring world