राजनगर/ Pitambar Soy आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. जिसमें 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. त्रुटियों को सुधार करने का 2024 आम चुनाव से पहले यह अंतिम मौका है. आगामी 5 जनवरी को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
शनिवार को इस बाबत जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ धनंजय कुमार, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा ने बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक की. इस दौरान राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर दयानंद प्रसाद एवं शंकर कुमार द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम में उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह अंतिम मौका है. इसके बाद 2024 में चुनाव होने हैं. 18 साल उम्र के कोई भी मतदाता न छूटे इस पर विशेष ध्यान देना है. इसके अलावा गरुड़ ऐप डाउनलोड करने के तरीके की भी जानकारी दी गई.
एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसमें पोस्टर चिपकाने से लेकर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बताया कि नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, प्रपत्र 6 बी में आधार नंबर लिंक करना, मृत्यु अथवा स्थानांतरण होने पर नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 एवं त्रुटि सुधार मसलन गलत फोटो या गलत नाम होने पर प्रपत्र 8 भरा जाएगा. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वाट्सएप ग्रुप में साझा कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने राजनगर के बीएलओ की सराहना की तथा इस बार भी बेहतर कार्य करके दिखाने को कहा.