राजनगर (पीताम्बर सोय) शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा एवं द्वितीय चरण में सर्प की देवी मां मनसा की पूजा क्षेत्र में शनिवार को धूमधाम से होगी. हालांकि कहीं- कहीं शुक्रवार से ही मां मनसा का पूजा अर्चना शुरू हो गई है. दोनों ही पूजा की तैयारी को लेकर पूजा की पूर्व संध्या पर राजनगर बाजार के दुकानों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
शिल्पी देव की पूजा को लेकर रंग- बिरंगी मालाओं से राजनगर के दुकान पट गए हैं. दुकानों में 25 से 30 रुपये में नारियल और 30 से लेकर 100 रुपये फूलमाला बिक रहे हैं. ग्राहक अपनी सुविधानुसार पूजन सामग्री की खरीदारी करते देखे गए. विश्वकर्मा के दिन औजारों एवं मशीनों की पूजा अर्चना की जाती है. साइकिल, मोटरसाइकिल, वाहन एवं दुकानों की साफ- सफाई की जा रही है. शनिवार सुबह से ही मुहूर्त के अंदर लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करेंगे. कालाझरना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है.
इसी तरह सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा भी राजनगर क्षेत्र में काफी धूमधाम से हो रही है. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गेंगेरुली में मनसा पूजा को लेकर अलग ही उत्साह रहता है. गांव में प्रायः हर घर में मां मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई है. घर- घर में देवी मनसा की पूजा अर्चना होती है.