राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के कुजू, हेरमा, तुमुंग व केन्दमुंडी पंचायत में गुरुवार को उपमुखिया चुनाव सम्पन्न हुआ. सर्वप्रथम नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी डांगुर कोड़ा एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कुजू पंचायत से माधुरी हेम्ब्रम 7 वोट पाकर उपमुखिया निर्वाचीत हुईं, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष सिंहदेव को 4 वोट प्राप्त हुआ. वहीं एक का नामांकन रद्द किया गया.
इसी तरह हेरमा पंचायत से सुराजमुनि बानरा उपमुखिया निर्वाचीत हुई. सुराजमुनि बानरा को 5 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानसिंह पूर्ति को 3 वोट ही मिले. केंदमुंडी पंचायत से प्रभांशु महतो 10 वोट पाकर उपमुखिया निर्वाचीत हुए, जबकि रूबी महतो ने मात्र 3 वोट ही हासिल कर पाई. वहीं तुमुंग पंचायत से तरुण रजक उपमुखिया बने.
तरुण को 7 वोट जबकि बेबी महतो को चार वोट मिले. उपमुखिया चुने जाने के बाद उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.