राजनगर (पीताम्बर सोय) नवनिर्वाचित उपप्रमुख सुमना देवी ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदपुर का जायजा लिया एवं अस्पताल की वास्तविक स्थिति से अवगत हुई. कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के उदासीन रवैया के कारण मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. लेकिन मरीजों को उन सारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पूछताछ में पता चला कि उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा वाटर फिल्टर (स्वच्छ पेयजल मशीन ) पिछले 3 महीने से खराब पड़ा है. लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य किसी पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मीयों को परेशान करना नहीं है। बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम को सुधार करना है. इसलिए संबंधित पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही न बरतें और अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही रूप से करें. ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले किसी भी मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
स्वास्थ्य कर्मियों से कहा स्वास्थ्य संबंधी कोई लापरवाही ना बरतें और जो भी खामियां हैं, उसमें सुधार करें। उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादातर गरीब और असहाय मरीज ईलाज कराने आते हैं, जो निजी अस्पताल में ईलाज कराने में असमर्थ हैं.अस्पताल में मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चय करें, ताकि मरीजों को बाहर से खरीदने की नौबत न आये.