RAJNAGAR प्रखंड सभागार में मंगलवार को राजनगर प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की प्रशासन के साथ प्रथम बैठक आयोजित की गई.
जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष धर्मा मुर्मू ने की. सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, सदस्य नेंबु प्रधान, करमु पान, मुबारक अंसारी, पप्पू राय, मनोज कुमार महतो एवं बादल टुडू का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और 20 सूत्री समिति के पदाधिकारियों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र प्रसाद, बीईईओ सुनील कुमार केशरी, एएसआई बीरेंद्र सिंह, सीएचसी के डॉक्टर एसएम देमता, बीटीएम अमिताभ माझी, जेएसएलपीएस की कोऑर्डिनेटर मेनुका महतो, मनरेगा के जेई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों ने उपस्थित रहे. बैठक में चर्चा की शुरुआत करते हुए समिति के सदस्यों ने 20 सूत्री समिति के लिए ब्लॉक में अलग कमरा आवंटित करने की मांग रखी. बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष धर्मा मुर्मू ने कहा कि विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए तो प्रत्येक माह पदाधिकारियों के साथ बैठक तो अयोजित होना ही है. इसके अलावे ब्लॉक में एक अलग कमरा आवंटित होने से यहां प्रतिदिन समिति के कोई ना कोई पदाधिकारी बैठेंगे और जनता की विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे. उनके समस्याओं के निराकरण के लिए काम करेंगे. प्रतिदिन ब्लॉक और अंचल आने वाले जनता के साथ जो भी समस्या आती है उनके निराकरण के लिए भी बीस सूत्री समिति के सदस्य उनका सहयोग करेंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के समस्याओं को निदान करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है. वहीं बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनंजय कुमार ने बीस सूत्री समिति के सदस्यों की मांग पर तत्काल प्रखंड कार्यालय में अलग कमरा आवंटित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. समिति के सदस्यों को रिपोर्ट मिलती रहेगी. उन्हें विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारी और बीस सूत्री समिति के सदस्य एक समन्वय स्थापित करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे. वहीं बैठक के अंत मुंह मीठा कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दीं.