राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू राय की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. साथ ही झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पुण्यतिथि पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. विशु ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. वे एक महान पराक्रमी थे. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. सुभाष चंद्र बोस 24 साल की उम्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़ गए थे. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया. सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया. नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. इस दौरान पूर्व जिला महासचिव डोमन महतो, प्रकाश महतो, जितेन महतो, वासुदेव प्रधान, सुरेन सिंह सरदार, सुधाइनो प्रधान, दिवाकर तांती आदि उपस्थित थे.