राजनगर/ Pitambar Soy आदिवासी हो समाज उनरूम जुमुर आयोजन समिति की ओर गत 12 अप्रैल को से राजनगर प्रखंड में पहली बार आयोजित बा: जुमुर कार्यक्रम सफल रहा. जिसको लेकर हो समाज उनुरूम आयोजन समिति एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय समिति चाईबासा के संयुक्त तत्वधान में समीक्षा बैठक हुई.


बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों और ग्रामीणों को धन्यवाद दिया गया. वहीं आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले स्थानीय समाजसेवियों और स्थानीय कंपनियों कार्यक्रम के आयोजन में योगदान के देने के लिए विशेष रूप आभार प्रकट किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले साल फरवरी माह में बड़े स्तर पर दिशुम मांगे पर्व का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान कार्यक्रम का मुख्य संयोजक समाजसेवी व सरना फ़िल्म निर्माता सावन सोय ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी हो समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर किया जाना और समाज में जागरुकता अभियान चलाकर शिक्षा, नशापन, पेंशन, अंधविश्वास, सरकारी योजना एवं गैर सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया करना है. इस दौरान आदिवासी हो समाज युवा महासभा राजनगर प्रखंड कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष संदीप तापेए, उपाध्यक्ष मोहन गुन्दुवा, सचिव सुरेंद्र हेम्ब्रम व कोषाध्यक्ष सानगी बारी को सर्वसम्मति से बनाया गया. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक सावन सोय, पूर्व जिला परिषद डोबरो देवगम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष बबलु सुंडी, उपाध्यक्ष ईपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील संवैया, मुखिया मोटाय मेलगांडी, सुपाय जारिका, सुरेंद्र हेम्ब्रम, अर्जुन कुदादा, कृष्णा बानरा, , राजेश हेम्ब्रम, डोबरो करूआ, सुशील सुंडी, शंकर सामड, कैलाश देवगम,राहुल पुर्ती, सत्याजीत हेम्ब्रम, शंकर हेम्ब्रम, केशर सामड, सतीश तापेए, पावन जामुदा आदि उपस्थित थे.
