राजनगर: युवा मिलन समिति तुमुंग राजनगर के तत्वावधान में रविवार को पंचायत सचिवालय तुमुंग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद भाग 17 की जिप सदस्य अमोदनी महतो एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायत की मुखिया सुनीति मुर्मू, उपमुखिया अरुण रजक, पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू, समाजसेवक एवं कमेटी के मुख्य संरक्षक प्रकाश महतो एवं अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम में जिला परिषद भाग 17 अंतर्गत आने वाले इस वर्ष 2022 के मैट्रिक व इंटर में टॉप थर्ड स्कूल टापर छात्र- छात्राओं को शॉल, मेडल, कॉपी, कलम, डायरी एवं शील्ड देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. इसके अलावे युवा समिति की ओर से नवनिर्वाचीत पंचायत जनप्रतिनिधियों जिप सदस्य, पीएस मेम्बर, मुखिया, उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
देखें video
विज्ञापन
इसके पूर्व कार्यक्रम का का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य अमोदिनी महतो मुखिया सुनीति मुर्मू, पीएस मेम्बर अनिता महतो, उपमुखिया अरुण रजक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिप सदस्य अमोदनी महतो ने कहा कि युवा मिलन समिति तुमुंग की ओर से यह सराहनीय कार्य किया गया. इससे छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ता है. इन्हें देख कर पीछे बैच के छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ने की प्रेरणा मिलती है. इससे क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बेहतर होगा. अमोदनी ने यह भी कहा कि हम जैसे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान देकर हमारा हौसला बढ़ गया है. जनता के प्रति हम और ज्यादा जवाबदेही हो गए हैं. वहीं समाजसेवी प्रकाश महतो ने कहा कि छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए हमें हर मंच पर सम्मानित करना चाहिए. ताकि वे और परिश्रम कर आगे का मुकाम हासिल कर सकें. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं के समाधान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आप सभी अपने क्षेत्र के अभिभावक स्वरूप हैं. इस उद्देश्य से ही जनता आपको चुनी है. अपने काम पर खरा उतरें यही हमारी शुभकामना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मिलन समिति के मुख्य संरक्षक प्रकाश महतो, अध्यक्ष मधुसुदन महतो, सचिव शशि भुषण महतो, उपाध्याय विश्वजीत महतो, बादल महतो,, सुमन महतो, पवन महतो,सपन महतो, दोयतारी महतो, दिनेश पात्रो,कांति महतो, भुतनाथ महतो, लखीकांत महतो, वनविहारी महतो, सोमा महतो, पुनम महतो, संध्यारानी महतो, रूपाली महतो, पदमावती महतो, पुनम कुमारी, प्रतिमा महतो, लखी महतो, बेबी महतो, रानू महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.
मंच से सम्मान पाकर खिले मैट्रिक इंटर टॉपर छात्रों के चेहरे, दुगुने मेहनत से आगे पढ़ने का लिया संकल्प
युवा मिलन समिति तुमुंग की ओर से सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने इसके लिए कमेटी के प्रति आभार जताया और दुगुने मेहनत से पढ़ाई कर मुकाम हासिल करने का संकल्प लिया. सम्मान पाने वाले बच्चों में मैट्रिक प्रखंड टॉपर सुनील ज्योतिषी, कस्तूरी सोरेन, रामु महतो, प्रदीप महतो, पूर्णिमा महतो, गौरव महतो, सरिता महतो, ईशा मुदी, पद्मिनी हेम्ब्रम, नविता महतो, काजल सरदार, पूजा गोप, पूनम महतो, प्रतिमा, इंटर में पायल मंडल, अनन्त महाकुड़, सुभोदीप पाल, शिल्पा मंडल, निशांत महतो, रोहित पटनायक, राहुल मंडल, रिंकू मंडल, पिंकू साहू आदि शामिल हैं.
विज्ञापन