राजनगर (Pitambar Soy)यदुवंशी गोप समाज युवा मंच की ओर से रविवार को राजनगर के हेंसल स्थित फैमिली रेस्टोरेंट्स के ऑडिटोरियम में छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार व जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में यदुवंशी समाज के राजनगर एवं पोटका क्षेत्र से काफी संख्या में मैट्रिक और इंटर टॉपर छात्र- छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए.
video-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ये बच्चे कल के भविष्य हैं. आगे इन्हीं के कंधों पर हमारे राज्य की बागडोर होगी. इन्हीं में से कोई बीडीओ, सीओ, डीएसपी, एसपी और आईएएस अफसर बनकर इस राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हमारा राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण है. परंतु हमें गरीब रखा गया है. हमें हमारे खनिज संपदा के हक से दूर रखा गया. यह हमारी शिक्षा और एकता के अभाव के कारण हुआ है. जब से झारखंड में हेमंत सरकार बनी है. राज्य में हमने पिछले दो साल बेहतर ढंग से कोरोना मैनजमेंट किया और कोरोना को झेल भी लिया. कोरोना से उभरते ही सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है. निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ में ओबीसी के लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है. समाज के हर तबके को बराबर शिक्षा का अधिकार मिलेगा. हेमन्त सरकार ने मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना की शुरुआत की है. जिससे छात्र- छात्राएं विदेश के टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर पाएंगे. इसके लिए आर्थिक बाधा नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी भी समाज का उत्थान हो सकता है. झारखंड को चलाने के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा. हम यहां के मालिक हैं. हमारा विकास कोई बाहर का व्यक्ति नहीं कर सकता. अपने लोगों की भलाई के लिए हमें ही राज्य को चलाना है. निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को ही नौकरी देने का कानून भी हेमन्त सरकार ने बनाया है.
Live बाइट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वहीं पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यदुवंशी गोप समाज को हर प्रकार की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं. शिक्षा हो स्वास्थ्य हो या किसी भी प्रकार की समस्या हो हमेशा समाज के उत्थान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेंगे. बच्चे एक लक्ष्य लेकर पूरी लगन से पढ़ें. निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. हमारी सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कार्य कर रही है . इसमें शिक्षा हमारी प्राथमिकता में है. स्थानीय लोगों को रोजगार, झारखंडियों को नौकरी में अधिक अवसर देने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य में लगी है.
कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने अपने हाथों से कई छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया. इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर गोप ने किया.
सफल छात्रा को सम्मानित करते मंत्री चम्पई सोरेन
ये रहे मौजूद
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, करमु पान, मिथुन कुंभकार, पोटका जिप सदस्य सूरज मंडल,एदल पंचायत के मुखिया पिंटू सरदार, बड़ा सिजुलता पंचायत की मुखिया उर्मिला सरदार, पीएस मेम्बर लक्ष्मी कारवा, संटू नायक, प्रकाश महतो, कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार गोप, महासचिव श्यामसुंदर गोप, विष्णुपद गोप रविकांत गोप, मानिक चंद्र गोप, अमरनाथ गोप, बादल गोप, दीपू गोप, सुंदरलाल गोप, अजय गोप आदि उपस्थित थे.