राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित गोविंद गल्ला दुकान में चोरों ने बीती रात एस्बेस्टस तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान संचालक गोविंद महतो ने बताया, कि चोरों ने दुकान के तीनों कमरे का एस्बेस्टस तोड़ा है. अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जिसमें मुख्य दुकान के दराज में रखे कुछ सिक्के गायब हैं. जिसमें लगभग पांच से सात सौ रुपए होंगे. साथ ही पीछे के दो कमरे में दुकान के सामान भरे पड़े थे. जिसमें तेल पाउच पेटी को भी चोरों ने लेने का प्रयास किया, परंतु पेटी में से शायद तेल पाउच गिर गया. जिससे चोर तेल पेटी नहीं ले जा सके. अंदर कितना चोरी हुआ है, कौन- कौन सामान गायब है, इसको देख रहे हैं. तभी पता लग पायेगा कि चोरों ने कितने सामान चुराए हैं. वैसे चोरों ने तीन कमरे का एस्बेस्टस तोड़ा, अंदर दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, न जाने कितनी देर तक चोरों ने उत्पात मचाया मगर अगल- बगल रहने वालों को भनक तक नहीं लगने दी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक दुकानदार की ओर से थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने बताया कि पुलिस दिन रात गश्त कर रही है. बहुत जल्द चोर गिरोह पकड़े जाएंगे.


