राजनगर (Pitambar Soy) नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम में बैनर तले सोमवार को राजनगर में शिक्षकों ने हेमंत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की खुशी में पेंशन आभार रैली निकाली. पेंशन आभार रैली राजनगर के बीआरसी प्रांगण से होते हुए समूचे राजनगर मुख्य बाजार का भ्रमण किया.


हेमंत सरकार के प्रति आभार जताने के लिए निकली इस रैली में शिक्षक अपने बच्चों के साथ शामिल हुए और खूब खुशी मनाते हुए हेमंत सरकार की जयकारे लगाए.
video
शिक्षकों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर हेमन्त सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की. शिक्षकों का कहना है कि 2004 से सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नई पेंशन योजना लागू की थी. जिसका पूरे देश भर में विरोध चल रहा था. समूचे भारतवर्ष के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं. झारखंड के हेमंत सरकार ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर एक बेहतरीन कार्य किया है. पेंशन किसी भी कर्मचारी के लिए बुढ़ापे का सहारा होती है और हम लोग यह मांग करते हैं कि मोदी सरकार भी पूरे देश भर के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का सौगात जल्द से जल्द दें. आज पूरे झारखंड के कर्मचारी सरकार के प्रति जीवन भर आभारी रहेंगे.
बाईट
अमित महतो (शिक्षक)
