राजनंगर/ Pitambar Soy सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम की अध्यक्षता में टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, बीपीएम पंकज कुमार, विभिन्न पंचायतों की मुखिया उपस्थित थे.
बैठक में टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार के पहल कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधियों पर चर्चा किया गया.
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों को टीबी मुक्त पंचायत के लिए सरकार के पहल(इनिशिएटिव) कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी. डॉ. हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार ने यक्ष्मा उन्मूलन की वैश्विक लक्ष्य 2030 से पांच वर्ष पूर्व 2025 तक देश को टीबी मुक्त घोषित करने लक्ष्य निर्धारित किया है. डॉ. हेम्ब्रम ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत पहल को सफल बनाने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों को सहयोग बहुत ही जरूरी है. ग्राम पंचायतों के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं है. इसलिए ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग मिलकर टीबी उन्मूलन पर काम करें तो निश्चित ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
वहीं प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने सभी प्रतिनिधियों से टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने की अपील की. बैठक में टीबी विभाग से राजू, ब्यूटी राउत, मुखिया राजो टुडु, सूर्यमणि मार्डी, सुनीति मुर्मू, पानो मुर्मू, रजनी जारिका,निमाई सोरेन, मोटाय मेलगाण्डी, जेएसएलपीएस की कॉर्डिनेटर मेनुका महतो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur