राजनगर (पीताम्बर सोय) प्रखंड के स्वास्थ्य सहियाओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मंत्री चम्पई सोरेन को गम्हरिया के महुलडीह में पार्टी कार्यालय के प्रांगण में ज्ञापन सौंपा. सहियाओं ने सरकार से प्रोत्साहन राशि के बदले 18 हजार रुपये मानदेय लागू करने की मांग की है.
इसके अलावे सहिया साथी का कार्य दिवस 30 दिन करने तथा 24 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की. सहियाओं ने राज्यकर्मी का दर्जा देने, उच्च योग्यताधारी सहियाओं को एएनएम का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, वर्ष में दो बार ड्रेस (साड़ी) देने, सीएचसी में सहियाओं को हेल्प डेस्क उपलब्ध कराने, सहियाओं को स्मार्टफोन देने, सहियाओं को यात्रा भत्ता देने, वीएचएसएएनडी फंड दस हाजर से बढ़ाकर 25 हजार करने तथा हर पंचायत में एक उपस्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस, एक डॉक्टर व नर्स मुहैया कराने जिसमें पंचायत की सहियाओं को रोस्टर वाइज ड्यूटी देने आदि मांगें शामिल हैं.
मंत्री ने सहियाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि झारखंड में आपकी सरकार है. यह सरकार झारखंडियों के भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है. किसी को निराश नहीं होने देंगे. सबका ख्याल रखेंगे. इस दौरान काफी संख्या में स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं.