राजनगर (Pitambar Soy) थाना क्षेत्र के मुड़ियापड़ा सीमा क्षेत्र में दोस्तों के साथ जाम लड़ाते वक्त एक सिपाही जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक झींकपानी थाना क्षेत्र के सोनापोसी के रहने वाले झारखंड पुलिस के सिपाही राजू बिरूली (31) सोमवार शाम को राजनगर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के रहने वाले अजीत कुमार सोरेन एवं अन्य तीन चार दोस्तों के साथ मुड़ियापड़ा सोलर प्लांट के बगल में आपस में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दरमियान सिपाही राजू बिरूली का अचानक तबीयत बिगड़ा गया और उसके बाद दोस्तों ने उसे राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.


राजू के मुंह और नाक से केवल पानी जैसा लार निकल रहा था. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही जवान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. मालूम हो कि जवान राजू बिरूली और बोकारो में तैनात था. छुट्टी में आने के बाद राजनगर के दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था.
