राजनगर:(Rasbihari mandal) आजादी के 75 वें वर्षगांठ पावन पर सन राईज इंग्लिश स्कूल छोटा खीरी में पूरे निष्ठा भाव से मनायी गयी. विगत ” 11 अगस्त से 15 अगस्त तक श्रीगणेशीय कार्यक्रम विधार्थीयों द्वारा प्रभात फेरी एवं राष्ट्रध्वज उत्तोलन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता के साथ समापन हुई. जिसमें विद्यालीय के प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार महतो के द्धारा राष्ट्रध्वज उत्तोलन के पश्चात अपने संभाषण पर स्वतंत्रता दिवस आजादी की अमृत महोत्सव एवं देश के प्रगति पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्र प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रसाद महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता आज उन्हीं की देन है कि हम आजादी का जश्न मना रहे है
अध्यापक हरेकृष्ण महतो ने विद्यार्थियों को जीवन में सद्गुण कार्यों में ईमानदारी एवं संसाधनों का सदुपयोग को देश प्रेम का प्रतीक बताया. इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यार्थी राज टुडू , रोशन टुडू, गुरुदेव महतो, आयुष पति, नमीता मेडल, रुस्तम महतो, आकाश महतो, अंशु महतो, गणेश महतो, धनेश्वर महतो, बुलबुल प्रधान, विन्धेश्वरी प्रधान, निशा महतो, सुजाता, बबिता, हीरा मार्डी, अनन्या प्रिया, अनुराधा महतो आदि बंच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी बने.कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार दास,मुन्ना,देव महतो,गणेश महतो,बासुदेव महतो,एंव शिक्षिका रायमत मुर्मू,अनिता लोहार, संगीता प्रधान, मालती महतो की अहम भुमिका रही. इस सारे कार्यक्रम का संचालन एवं संपन्न करने के लिए अध्यापक कुंवर टूडू एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही