राजनगर भाग 16 की जिला परिषद उम्मीदवार सुलेखा हांसदा ने गुरुवार को धुरीपदा पंचायत क्षेत्र के धुरिपदा, चौराडीह, हलमतबेड़ा, नेटो, धुनुडीह, दुबराजपुर आदि कई गांवों का दौरा किया. सुलेखा ने घर- घर जाकर लोगों से मुलाकात की और जनता से अपने पक्ष में टेम्पो छाप मतदान करने की अपील की.
सुलेखा को हर गांव में लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. सुलेखा ने कहा कि पांच साल आपने किसी को देख लिया, अब मुझे एक मौका दें. मैंने अपने मुखिया काल में बान्दू पंचायत क्षेत्र का विकास किया. अब बड़े क्षेत्र में लोगों की सेवा करना चाहती हूं. महिलाओं को जीविका से जोड़ने और किसानों के खेत में सिंचाई की व्यवस्था करूंगी. इसके साथ ही सड़क, छोटी पुलिया, नाली, पेयजल, पेंशन जैसे बुनियादी समस्याओं की समाधान की कोशिश करूंगी. सुलेखा ने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. एक बार हमें मौका दीजिए. हम आपके हर सुख दु:ख में साथ खड़े रहेंगे. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगी. क्षेत्र की जनता को पीएम आवास, पेयजल, सड़क आदि से लाभान्वित करने का काम करूंगी.