राजनगर भाग संख्या 17 से जिला परिषद प्रत्याशी सुभद्रा प्रधान ने गुरुवार को टिंटीडीह एवं बाना पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. सुभद्रा ने भालूबासा, तुलसीडीह, टांगरानी, बाना, कांकी, खैरकोचा, कमलपुर आदि गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर बूढ़े- बुजुर्गों एवं महिलाओं से आशीर्वाद लिया.
video
उन्होंने कहा कि एक बार मौका दें, उन्होंने चुनाव चिन्ह बेंच छाप पर वोट देकर जिताने की अपील की. जनता की हर समस्याओं का समाधान करेंगे. जनता के हर सुख- दु:ख में साथ रहूंगी. उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ना, महिलाओं को सवलम्बी बनाना, स्वच्छ पेयजल, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ जनता तक पहुंचना मेरा उद्देश्य रहेगा. इस दौरान चतुर्भुज प्रधान, शरत प्रधान, रविन्द्र प्रधान, दशरथ प्रधान, दिनेश प्रधान, मुबारक अंसारी, राजकुमार प्रधान, फुलमनी आदि उपस्थित थे.
video