राजनगर: हेंसल स्थित छोटानागपुर इंटर कॉलेज को उत्क्रमित कर डिग्री कालेज बनाने की घोषणा राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को कालेज परिसर में आयोजित महती बैठक को संबोधित करते हुए की है.
मंत्री ने कहा शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यहां डिग्री कालेज का प्रस्ताव मिला और मैंने सरकार को छोटानागपुर कालेज को डिग्री कालेज बनाने हेतु अनुशंसा भी कर दी. जल्द ही इनकी प्रशानिक स्वीकृति मिल जाएगी. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 80 मॉडल स्कूल शुरू किया है. इस विद्यालय में निजी विद्यालय से भी अच्छी पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास होगा. आगे 5 हजार मॉडल स्कूल बनाने का प्रस्ताव है.
उन्होंने झारखंड को उन्नत राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त किया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष शंकर चंद्र गोप एवं संचालन अनंदा साहू ने किया. इसके पूर्व डिग्री कालेज कमेटी ने मुख्य अतिथि को एक मांगपत्र सौंपा. बैठक के अंत में उड़ीसा के बालासोर में रेल दुर्घटना में मरे लोंगो के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजिली अर्पित की गई.
बैठक में झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, सचिव बैनेंत्र महाकुड़, कृष्णा गोप, विष्णुपद गोप, सुनील डे, सुधांशु शेखर मिश्रा, बिनोद ज्योतिषी, शारदा गोप, सुबोध चन्द्र गोप,राजकुमार साहू, मिथुन कुंभकार ,मानिक गोप, अमरनाथ गोप, राजकुमार साहु, नेबू प्रधान, सुदीप मुखर्जी, राकेश सतपाती, सोमनाथ गोप, दीपक गोप, आदि उपस्थित थे.