राजनगर: दो दिन पूर्व सरायकेला जिले में हुए आंधी का व्यापक असर हुआ है. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बिजाडी पंचायत के भुरसा गांव में भी आंधी से बड़ी तबाही हुई है.
इस दौरान कई लोग बेघर हुए हैं. इनमें से एक घर सोना माडी का है. बता दें कि सोना माडी के पास रहने के लिए एक ही मकान था उसी में गुजर बसर करती थी. बीते दिनों के आंधी तूफान उसका आशियाना भी छीन लिया.
देखें video
उन्होंने ने बताया कि बीते दिन लगभग 4:00 बजे के आसपास बहुत जोरों से आंधी- तूफान आया और अचानक से उनके घर का ऐसबेस्टस उड़ने लगा. किसी तरह कोने में छिपकर अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि उनके पास रहने के लिए और कोई मकान नहीं है.
Byte
सोना माडी (प्रभावित)
ग्रामीण सीताराम हांसदा ने बताया कि गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, और कुछ घरों के लोग घर से बेघर भी हो गए हैं. ग्रामीणों की मांग है, कि इसकी जांच पड़ताल हो और सरकार की ओर से मुआवजा मिले.
Byte
सीताराम हांसदा (ग्रामीण)