RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत के पचारी कुटुंग गांव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जहां मुखिया फंड से निर्मित सोलर पैनल और उसके नीचे लगा पानी टंकी कभी भी धराशायी हो सकता है. ऐसे में हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है.
विज्ञापन
दरअसल उक्त जलमीनार में लगे लोहे के एंगल में जंग लग गया है. पानी के भार से पूरे स्ट्रक्चर पर दबाव बना रहता है. यहां हैंड पंप भी है जहां महिलाएं पानी भरने से लेकर कपड़े धोने आती- जाती रहती हैं. जिस तरह से आंधी- तूफान का मौसम चल रहा है कभी भी यह जलमीनार धराशायी हो सकता है.
देखें video
आपको याद दिला दें कि एक हफ्ते पूर्व इसी प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत के लखीपुर गांव में मुखिया फंड से निर्मित सोलर जल मीनार गिरने से एक महिला दब गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था, महिला अभी भी इलाजरत है.
विज्ञापन