RAJNAGAR ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने राजनगर के लखीपुर गांव में सोलर जलमीनार से दबकर महिला के घायल होने के मामले को गम्भीरता से लिया है. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष गोविंदा तांती के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा को ज्ञापन सौंपकर घायल महिला रीता माई किस्कू को उचित मुआवजा देने एवं घटना की जांच कर सोलर टंकी अधिष्ठापित करने वाली ठेकेदार के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.


टीएमसी ने मांग की है कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी मुखिया फंड से निर्मित सोलर पैनल संचालित जलमीनार हैं, उनकी समुचित जांच की जाए तथा यदि जांच उपरांत सोलर जलमीनार अधिष्ठापन में घटिया सामग्री प्रयुक्त किया हुआ पाया गया तो ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि दुबारा अन्य जगह इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके. ज्ञापन सौंपने वालों में टीएमसी के जिला सचिव उपाध्यक्ष संजीव महतो, जिला सचिव रविन्द्र उरांव, प्रखंड महासचिव छोटू जामुदा आदि शामिल थे.
