राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत बाना टांगरानी में प्राचीन गुरुकुल आश्रम मंदिर में पांच दिवसीय श्री श्री विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत गीता यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ गुरुवार को हुआ. प्रातः दस बजे खरकाई नदी में पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण व विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर 151 कलश में जल भरकर महिलाएं सर पर कलश ढोकर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे एवं कलश स्थापित किया. यहाँ भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया गया.
ज्ञात हो कि रामानंद सरस्वती महाराज और विद्यानंद सरस्वती महाराज के सहयोग से वर्ष 1958 – 59 से विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत गीता यज्ञ प्रारंभ हुआ था. गुरुकुल आश्रम के संचालक कर्मानन्द सरस्वती चंदन बाबा ने बताया कि 21 मार्च गुरुवार कलश यात्रा अंकुर रोपण तथा अधिवास संध्या का कार्यक्रम किया गया.
22 मार्च शुक्रवार को यज्ञ एवं संकीर्त्तन महामंत्र होगा. 23 मार्च शनिवार को यज्ञ एवं संकीर्तन महामंत्र तथा 25 मार्च सोमवार को पूर्णाहुति के साथ भागवत गीता यज्ञ एवं महामंत्र संकीर्तन सम्पन्न होगा. इस कार्यक्रम में दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है.