राजनगर (Pitambar Soy) श्रावण मास के अंतिम सोमवारी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजानिक सिद्धेश्वर बाबा बोल बम सेवा समिति डुमरडीहा की ओर से श्रावणी मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस मौके पर आयोजित बाबा नगरी पैदल कांवर यात्रा में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए.
बाबा नगरी पैदल कांवर यात्रा प्रत्येक साल समिति की ओर से आयोजित होती है, जिसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में शिव भक्त इस में सम्मिलित होते हैं और डूमरडीहा एवं बाना पंचायत क्षेत्र में स्थापित शिवालयों में पैदल ही चलते हुए जलाभिषेक करते हैं. विगत दो वर्ष कोरोना की वजह से आयोजन बृहद रूप से नहीं हुआ था. परंतु इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण पूर्व की तरह कंवर यात्रा आयोजित हुई, जिसमें आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए और सबसे पहले सुबह 6:00 बजे खरकाई नदी से स्नान कर शिवभक्तों का जत्था ने कांवर उठाया और बोल बम बोल बम का उद्घोष करते हुए पैदल चलकर विश्वनाथ बाबा कुंवरदा, बुढ़ा बाबा भीमखंदा, बानेश्वर बाबा बाना, सिद्धेश्वर बाबा डुमरडीहा में जलाभिषेक किया.
श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राजनगर थाना की पुलिस व मेडिकल टीम भी मौजूद रही.भक्तों के लिए नास्ता, चाय एवं प्रसाद की व्यवस्था के कमेटी की ओर से व्यवस्था की गई थी. श्रावणी मेला एवं बाबा नगरी पैदल कांवर यात्रा आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रशांत पति, उपाध्यक्ष गणेश चंद्र महतो, सचिव नानूराम महतो, उपसचिव रविंद्र महतो, कोषाध्यक्ष सोमनाथ नंद, उप कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो, सलाहकार समिति के कल्पना महतो, सुमिता महतो, गुरुचरण महतो, कुमुद रंजन महतो, सुशांत पति, रूही तो महतो, अनुपम पति, भुक्तो साहू, प्रदीप साहू, आनंद मंडल, नकुल दास, मानिक लाल महतो, सदस्यगण जंगल कैवर्त, दिनेश मंडल, रामचंद्र महतो, कृष्णा दास, अशोक कैवर्त, दीपक मंडल, मुकेश महतो, विशाल पति, सूरज कैवर्त, सोनाराम पति, अजय महतो सुनील शिमली, सुकरा कैवर्त आदि का अहम योगदान रहा.