राजनगर (पीताम्बर सोय) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय के निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में राजनगर स्थित कुड़माली सामुदायिक भवन में एक दिवसीय असंगठित श्रमिकों के लिए मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ नवीन कार्यक्रम एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई.
कार्यक्रम का उदघाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2019 को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढ़ापे के समय आजीवन 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है.
इसमें 18 से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिक अपना निबन्धन करवा सकते हैं.इस योजना में उम्र के अनुसार 55 रुपये से 200 रुपये तक अपना अंशदान देना पड़ता है तथा उतना ही अंशदान केन्द्र सरकार उसमें मिलाती है. 60 साल पूरा हो जाने पर केन्द्र सरकार पेंशन देना प्रारम्भ कर देगी.
उन्होंने प्रतिभागियों से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर तथा प्रतिभा को विकसित करने का सुझाव दिया ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सकें.
आगे आरके गोप ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मध्य डिजिटल मोड के माध्यम वितीय साक्षरता को बढ़ावा देने तथा प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विशेष बल दे रही है, ताकि श्रम शक्ति के मध्य जागरूकता का संचार कर नए भारत का निर्माण किया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष महतो, पंचायत समिति सदस्य रबिन्द्र महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार महतो तथा अन्नू गौड़ ने किया. इन दोनों ने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दिया. सभी प्रतिभागियों के बैंक खाते में 250 रुपये भत्ता प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुड़मी समाज के कोषाध्यक्ष घनश्याम महतो, समाजसेवी दिलीप कुमार महतो, उदित महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.