राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र मुस्लिम बहुल गांव शोभापुर में शनिवार को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शोभापुर के ईदगाह पर सुबह निर्धारित समय पर ग्रामीणों ने ईद की नमाज अदा की. नमाजियों ने अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी.
विज्ञापन
अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के सादर नायब शेर मोहम्मद ने कहा किरमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं.वहीं ईद उल फितर को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के का इंतजाम किए गए थे. मुस्लिम समुदाय ने धूमधाम से शन्तिपूर्ण ढंग से ईद मनाया. एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. हालांकि राजनगर में हमेशा से ही ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण से मनाया जाता रहा है.
विज्ञापन