राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के उरुगुटू स्थित शौर्या प्लास्टो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हो रहे प्रदूषण की शिकायत मिलने पर मंत्री चम्पई सोरेन के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ रामकृष्ण कुमार उरुगुटू गांव पहुंचे और गांव का मुआयना कर ग्रामीणों, ग्राम प्रधान, मुखिया आदि का मंतव्य लिया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय राय, थाना प्रभारी चंदन कुमार एवं कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान जांच की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. जांच टीम ने पूरे कंपनी परिसर का निरीक्षण किया साथ ही कंपनी के मशीनों का अवलोकन किया. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के बयानों की वीडियोग्राफी करायी गयी और उन्हें कंपनी का विजिट भी कराया गया.
देखें video
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें कंपनी से किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. चार माह पूर्व कंपनी से काफी प्रदूषण फैल रहा था, जिसकी शिकायत मंत्री से की गई थी, मगर अब ऐसी बात नहीं है. अब कंपनी से प्रदूषण नहीं फैल रहा है. ग्रामीणों ने कहा यह व्यवस्था हमेशा बनी रहे उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
बाईट
मुखिया
बाईट
ग्रामीण
जांच के बाद एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया कि मंत्री के आदेश के बाद कंपनी का भौतिक सत्यापन किया गया एवं पूरे जांच की वीडियोग्राफी कराई गई है सारी रिपोर्ट मंत्री को सौंपी जाएगी उसके बाद जो आदेश आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाईट
रामकृष्ण कुमार (एसडीओ- सरायकेला)