सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ा सिजुलता के पाटा हेंसल निवासी एक मजदूर रमेश रजक के बेटे राज रजक का सलेक्शन हुआ है. वहीं राज रजक का नवोदय में सलेक्शन होने पर माता- पिता काफी खुश है. बता दें कि राज रजक नव प्राथमिक विद्यालय पाटा हेंसल से पांचवीं पास करने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दी थी. जहां प्रवेश परीक्षा में राज रजक पास हुआ. वहीं राज ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. दिन- रात पढ़ाई किया और सफलता प्राप्त की. वहीं उसकी इस उपलब्धि में उनके ट्यूशन टीचर लोचन मंडल का भी काफी योगदान रहा। लोचन मंडल ने बताया, कि राज रजक पहली कक्षा से ही मेरे पास ट्यूशन पढ़ते आता था, और उसकी पढ़ाई में काफी रुचि थी. वह हमेशा अच्छे अंको से पास होता आया है. इसलिए हमे पूर्ण विश्वास भी था, कि राज रजक जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास करेगा. उन्होंने राज रजक से आगे की शिक्षा में अग्रणी और सफल होने की कामना की है.


