राजनगर: आपके अधिकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बाना पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, नोडल पदाधिकारी सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु एवं पंचायत की मुखिया लाखिया हेम्ब्रम उपस्थित थे. इस दौरान पंचायत क्षेत्र के जरूरत मंद लोग अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे. शिविर में कुल 342 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 182 मामले ऑन द स्पॉट निष्पादित कर जनता को लाभ प्रदान किया गया. एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार पर आई है, यदि आप योग्य हैं और सरकारी लाभ से अभी तक वंचित हैं तो बेहिचक शिविर में आकर अपनी समस्या से अवगत कराएं. आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा ने बताया कि शिविर में आपूर्ति के 39 मामले, सामाजिक सुरक्षा के 42, मनरेगा के 61, आवास में 40, जे एससलपीएस में शून्य, पंचायत में 1, कृषि 37, बैंक में शून्य, कोविड टीकाकरण 20, सेवा गारंटी में शून्य, श्रम में 51, राजस्व में 2, आइटीडीए में शून्य, पशुपालन में 23, अन्य 23 एवं पीएमएमवीवाई फार्म 3 मामले प्राप्त हुए.



1 Comment
सरकार आपके द्वार!कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को अशेष धन्यवाद!