राजनगर: आपके अधिकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया
. शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी सावन सोय, पंचायत के मुखिया लालसिंह सरदार उपस्थित थे. इस दौरान पंचायत क्षेत्र के जरूरत मंद लोग अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे. शिविर में कुल 400 आवेदन आये. इनमें 207 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. बीडीओ डांगुर कोड़ा ने बताया, कि शिविर में आपूर्ति के 60 मामले, सामाजिक सुरक्षा के 47 आवेदन में 16 समाधान, मनरेगा के 26 में सभी मामले का निष्पादन, आवास में 45, जे एससलपीएस में शून्य, पंचायत में 3, कृषि 41, बैंक में शून्य, कोविड टीकाकरण 40, सेवा गारंटी में शून्य, श्रम में 50, राजस्व में 5, आइटीडीए में शून्य, पशुपालन में 38, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में 2 तथा वोटर आईडी हेल्पलाइन डाउनलोड 43 मामले आए.