राजनगर: वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. विभिन्न गांवों में पूजा कमेटियों द्वारा माता की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गयी.
वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों स्कूल, कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटरों में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने विद्यादायिनी की पूजा की और ज्ञान की आशीष मांगीं. प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना में सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा माता की पूजा अर्चना की जा रही है. इसी तरह प्रत्येक साल की तरह इस साल भी वसंत पंचमी पर सरस्वती यांग स्पोर्टिंग क्लब विक्रमपुर की ओर से धूमधाम से सरस्वती माता की पूजा आयोजित की गई. यहां वर्ष 1980 से माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में केमेटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो, सचिव कृष्णा चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष विर्धन महतो, सदस्य रामचंद्र महतो, सुरेश सोय, मंगल सोय, नुनुराम महतो, विजय पूर्ति मिथुन पूर्ति आदि का अहम योगदान रहा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन