राजनगर: सरायकेला- राजनगर मार्ग पर सारंगपोसी पुल के समीप सड़क पर घुमा रहा एक ट्रेलर बुरी तरह सड़क के बीचो बीच फंस गया. ट्रेलर को ना आगे बढ़ते बन रहा है और ना पीछे. जिससे सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. वाहन इस पार से उस पार पार नहीं हो पा रहे हैं. वहीं ट्रेलर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया.
विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात से ही ट्रेलर सड़क पर फंसी हुई है. इससे जिला मुख्यालय आने जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिए सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो गया. वहीं जैसे- तैसे मोटरसाइकिल वाले सड़क से पार हो पा रहे हैं. परंतु अभी तक प्रशासन सड़क से ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई नहीं की है. जिससे आवागमन में पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बता दें कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली यह एक मात्र मुख्य सड़क है.
विज्ञापन