राजनगर (पीताम्बर सोय) झारखंड से उड़ीसा प्रांत को जोड़ने वाली सरायकेला- राजनगर- चक्रधरपुर स्टेट हाईवे विगत 7 वर्षों से निर्माणाधीन है. जिसके कारण सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं. बरसात के कारण सड़क दलदल हो गई है. इससे गुजर रही भारी वाहन आए दिन जहां- तहां फंस रहे हैं.
विज्ञापन
गुरुवार को राजनगर से सरायकेला के बीच मजला दावना में एक बार फिर उसी जगह एक भारी वाहन फंस गई. जहां 24 घंटा पहले एक एक गेहूं लदी ट्रक फंसी थी. परंतु सड़क निर्माण कर रही संवेदक जीबीआर एसईसीसी वेंचर को कोई परवाह नहीं है.
फिलहाल बरसात के दिनों में सड़क निर्माण कार्य रुका है. परंतु फिर भी संवेदक के पास उतना संसाधन और सामग्री जरूर उपलब्ध है. जिससे कि बड़े- बड़े गड्ढों को भरकर आवागमन सुचारु रखा जा सके. परंतु इस और ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही संवेदक को कोई परवाह है.
विज्ञापन