राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा में सोमवार को रेड डे मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे लाल रंग के ड्रेस पहने हुए थे. इस दौरान लाल रंग के बारे में चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। साथ ही साथ छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा.
इस मौके पर विद्यालय की
सचिव श्रीमती जयंती शांता ने कहा कि जिस प्रकार शरीर में रक्त तथा जीवन में सुख आवश्यक होता है,उसी सी प्रकार हमारे जीवन में लाल रंग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बच्चों को लाल रंग से जुड़े काव्य-कथाओं को समझाया. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से जीवन में बच्चों को रंगों के महत्व और विशेषता के बारे में जानकारी मिलती है. पिछले महीने स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया था. बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलम जरूरी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र छात्राओं की अहम भूमिका रही.