RAJNAGAR (पीताम्बर सोय) इस वर्ष राजनगर के कुनाबेड़ा में आगामी 25 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. आयोजन की तैयारियों को लेकर अभी से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस संबंध में कुनाबेड़ा में लालटू महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें निर्णय लिया गया कि कुनाबेड़ा चौक पर शहीद निर्मल महतो की जयंती के साथ- साथ झारखंड आजसू पार्टी की प्रथम महिला अध्यक्ष मालती किचिंगया की जयंती भी मनाई जाएगी. मालूम हो कि मालती किचिंगया झारखंड आंदोलनकारी नेता अनिल महतो की धर्मपत्नी थी. इस अवसर पर कुनाबेड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में रंगारंग झूमर संगीत होगी. जिसमें उड़ीसा से उर्मिला महन्ता, संथाली गायिका पियोरानी सोरेन एवं आरती टुडू झूमर संगीत की प्रस्तुति देंगे. वहीं सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही आयोजन को सफल बनाने को लेकर कमेटी गठित की गई. जिसमें अनिल महतो को मुख्य संयोजक तथा कमलेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, रामरतन महतो व लालटू महतो को संयोजक बनाया गया. वहीं अध्यक्ष लखिचरण महतो, सचिव सहदेव महतो, सहसचिव महावीर महतो, उपाध्यक्ष राजेश महतो, वीरसिंह महतो, कोषाध्यक्ष सुभाष महतो, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर महतो बनाए गए तथा सलाहकार समिति में जगदीश महतो, नीलकमल महतो, सुनील महतो, लक्ष्मीनारायण महतो, दिलीप महतो, शैलेन्द्र महतो, वैधनाथ महतो को रखा गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur