राजनगर (Pitambar Soy) थाना क्षेत्र के कटंगा पंचायत अंतर्गत बुरुडीह निवासी झारखंड पुलिस के सिपाही सुरू टुडु (55) का गम्भीर बीमारी से निधन हो गया. उनकी तैनाती रांची सीटी कंट्रोल में थी.
विज्ञापन
वे गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे. वे दो माह से बीमार अवस्था में थे. शुरू टुडु का निधन बुरुडीह स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को हुआ. परिजनों ने सिपाही सुरू टुडु के निधन की सूचना राजनगर थाना को दी. जिसके बाद विभागीय निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा. सिपाही सुरू टुडु अपने पीछे पत्नी गुमी टुडु,13 वर्षीय बेटी गंगोत्री टुडु व सात वर्षीय बेटी पुष्पा टुडु छोड़ गए. सिपाही सुरू टुडु की झारखण्ड पुलिस में नियुक्ति वर्ष 2005 में हुई थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन