राजनगर: ( Pitambar Soy )बीते गुरुवार की शाम सरायकेला जिले के राजनगर पुराना प्रखंड कार्यालय के पीछे व कुरमाली भावन के सामने वाले मैदान में बांदना पर्व के अवसर पर आयोजित गोरु खूंटाव कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया. जहां हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई.
खूंटाव के दरम्यान एक उत्तेजित बैल खूंटा सहित उखाड़ कर भीड़ की ओर भागा, जिसमें कई लोगों को बैल ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक बुजुर्ग राजनगर गांव के शम्भू महतो व दो अन्य किशोर इस हादसे में घायल हो गए. घटना के बाद तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद राजनगर में भर्ती कराया गया. जहां से राजनगर गांव के बुजुर्ग शम्भू महतो को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया गया था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.
देखें live video –
मृतक शम्भू महतो (60) बिजली मिस्त्री का काम करता था. घटना के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. ज्ञात हो कि हर साल बंदना पर के अवसर पर राजनगर के कुरमाली भवन के सामने स्थित मैदान में बैल खूंटाव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें कई पशुपालक भाग लेने के लिए अपने- अपने बैलों को कार्यक्रम में लाते हैं. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. लोग बैलों को नचाने के लिए ढोल नगाड़ों से बैलों को उत्तेजित कराते हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही कार्यक्रम चल रहा था, जिसके बाद एक बैल खूंटे को उखाड़ कर भगा. घटना में एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.