राजनगर (Pitambar Soy) पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे ट्रैक पर शनिवार की तड़के पांच बजे उड़ीसा बादाम पहाड़ से टाटानगर वापस लौट रही रेल इंजन की चपेट में आकर राजनगर थाना क्षेत्र बतरबेड़ा निवासी अंजन प्रधान(31) की मौत हो गई. इंजन के चपेट में अंजन प्रधान के दोनों पैर कट गए और सर में गम्भीर चोट लगी. घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से घायलावस्था में एमजीएम ले जाया जा रहा था, परन्तु रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड में लोड अनलोडिंग का कार्य चल रहा था. अंजन प्रधान एक लोडर ऑपरेटर थे. गुरुवार को ही हल्दीपोखर में काम पे लगा था. रात भर काम करने के बाद थक हार कर विश्राम के लिए रेलवे लाइन के किनारे बने सीमेंट के पाऊदान में सो गया था. सुबह बादाम पहाड़ से टाटानगर वापस लौट रही रेल इंजन हल्दीपोखर स्टेशन के नजदीक पहुंचते ही इंजन ड्राइवर द्वारा जोर से हॉर्न बजाया, जिससे अचानक अंजन प्रधान अचानक उठ गया. उसके दोनों पैर रेल ट्रैक पर आ गया, तब तक उसके दोनों पैर इंजन की चपेट में आ गए और दोनों पैर कट गए. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि रेलवे यार्ड में जहां लोड अनलोडिंग का कार्य चल रहा है वहां, ठेकेदार द्वारा विश्राम स्थल या शयन कक्ष की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे लेबर यहां वहां रेलवे ट्रैक के आस पास सोए रहते हैं. यह दुर्घटना उसी का परिणाम है.