राजनगर: जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली राजनगर थाना क्षेत्र के मतकमबेड़ा गांव की नाबालिग अंजली बास्के ने अंततः रविवार को दम तोड़ दिया. परिजन नाबालिग को बचा नहीं पाए.
शनिवार रात्रि को राजनगर सीएचसी से एमजीएम ले जाने के क्रम में ही रास्ते में नाबालिग अंजली बास्के की सांसें चली गईं. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद नाबालिग को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
ज्ञात हो कि राजनगर थाना क्षेत्र के मतकमबेड़ा के स्वर्गीय पालु बास्के की 17 वर्षीय बेटी अंजली बास्के ने शनिवार को जहर खा लिया था. परिजनों ने गंभीर हालात में राजनगर सीएचसी में एडमिट कराया था. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग को एमजीएम रेफर कर दिया था. परिजनों के मुताबिक घर में कोई नहीं थे, सभी अपने- अपने काम से बाहर चले गए थे. अंजली ने किन कारणों से जहर खाया किसी को कुछ पता नहीं चला. जब उसे जोरों से पेट दर्द होने लगा तो उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक चार घण्टे से अधिक का समय बीत चुका था. घर में नाबालिग बेटी की इस तरह आकस्मिक मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा है. लड़की के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इधर राजनगर पुलिस ने इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.