राजनगर Pitambar Soy सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत बगराईसाई स्थित सहयोगी महिला संस्था के सभागार में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्मेन्ट (AIISLG), गर्ल पॉवर प्रोजेक्ट (युरोपियन यूनियन -EU द्वारा वित्त पोषित) एवं सहयोगी महिला के संयुक्त तत्वावधान में महिला उत्थान हेतु विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.
12 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 250 महिलाएं भाग भाग ले रही हैं. प्रशिक्षण में महिला प्रतिभागियों को बकरी पालन, डेयरी, जैविक खेती, अगरबत्ती आदि बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य एवं नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित सुश्री चामी मुर्मू ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं में भी उद्यमी बनकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की क्षमता है. महिलाओं में असीम शक्ति होती है. आज की महिलाएं सिर्फ चूल्हा चौका तक सीमित नहीं हैं. सबसे पहले अपने पैरों में खड़े होने की सोचती हैं. किस तरह से बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ना है. इसके लिए घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की सोच रखती हैं. आज महिलाओं की उत्थान के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाई जा रही है. इसमें कई गैर सरकारी संस्थाएं भी महिलाओं के उत्थान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर बैंक से ऋण दिलाने का काम कर रही हैं. AIILSG का भी यही उद्देश्य है. महिलाएं बढ़- चढ़ कर प्रशिक्षण में भाग लें और आगे बढ़ें. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्मेन्ट, गर्ल पॉवर प्रोजेक्ट के नवीन कुमार गिरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनको और अधिक सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया.
विज्ञापन
उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वो देश की अर्थव्यवस्था में उद्यमिता के माध्यम से सहयोग करें. कार्यक्रम में समाजसेवी चामी मुर्मू, सहयोगी महिला संस्था के सचिव जवाहर लाल महतो, प्रशिक्षक शंकर आदि मौजूद रहे.
विज्ञापन