राजनगर/ Pitambar Soy टाइगर आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी गमदेसाई राजनगर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय स्वर्गीय रामदु हांसदा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शरीक हुए.
इस मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि खिलाड़ी खेल को करियर की दृष्टिकोण से खेलें. खेल में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं. सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सहाय योजना जैसी अन्य कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं, जिससे झारखंड से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलें. फुटबॉल क्षेत्र का लोकप्रिय खेल है. आज कई खिलाड़ी झारखंड का नाम देश विदेशों में रोशन कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री चंपई ने झारखंड के भविष्य और इसके सर्वांगीण विकास के लिए लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया.
प्रतियोगिता का फाइनल झमाझम बारिश में रंगा स्पोर्टिंग तथा शाका लका बूम बूम डुमरिया के बीच खेला गया. जिसमें रंगा स्पोर्टिंग की टीम 1-0 से विजय रही. इस दौरान मंत्री चंपाई सोरेन ने विजेता टीम को 60,000 रुपये नगद, खस्सी व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 40,000 रुपये नकद, खस्सी व ट्रॉफी, तृतीय 30,000 रुपए खस्सी व ट्रॉफी चतुर्थ 20,000 रुपये खस्सी व ट्रॉफी प्रदान किया गया.
वहीं पांचवें से आठवें स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 15-15 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वही मैन ऑफ द सीरीज के रूप में खिलाड़ी को 10 हजार रुपए प्रदान किया गया. इस दौरान मंत्री पुत्र बबलू सोरेन, मंत्री के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, मुखिया राजो टुडू, कापरा हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, हीरालाल सतपथी, सामुराम टुडु, डोबरो देवगम, करमुचरण पान, राकेश सतपथी एवं क्लब के सदस्य उपस्थित थे.