राजनगर: गुरुवार को सरायकेला जिले के राजनगर के चलियामा स्थित रूंगटा मांइन्स लिमिटेड चालियाम स्टील प्लांट में कामगार मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों की मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया. जिनका नेतृत्व सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने किया.


वहीं कंपनी प्रबंधन के साथ गणेश महाली एवं कामगार मजदूर यूनियन के सदस्यों ने शांति पूर्ण वार्ता करते हुए अपनी पांच सुत्री मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा, जिसमे कंपनी प्रबंधक ने इस सम्बंध में विचार करके अपनी सहमति जताते हुए मजदूरों की सभी मांगों पर विस्तार पूर्वक अध्ययन के बाद आगामी 25 फरवरी तक उचित निर्णय की बात कही. शान्ति पूर्ण वार्ता के बाद मजदूर यूनियन का एक दिवसीय सांकेतिक धरना समाप्त हुआ.
वहीं इस मौके पर गणेश महाली, मेघराय मार्डी, मोतीलाल महतो, महोन केसरी, संजय प्रधान, प्रमोद महतो, दशरथ महतो, सुखदेव तांती, सुकीना सरदार समेत शिक्षित कामगार यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे.
