राजनगर (Pitambar Soy) बुधवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर- जुगसलाई मुख्य मार्ग हाट बाजार के समीप बाइक सवार युवक ने अनियंत्रित होकर वृद्धा को टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार और वृद्ध महिला सड़क पर गिर गए. आनन- फानन में दोनों घायलों को राजनगर पुलिस ने पीसीआर वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले गई. यहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया.
बाइक सवार को किया एमजीएम रेफर
डॉक्टरों ने कहा कि युवक के सिर पर आई गंभीर चोट को देखते हुए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घायल युवक राजनगर थाना क्षेत्र के जुमाल पंचायत के टियासारा गांव का रहने वाला है. वहीं घायल 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी सोरेन गुढ़ा गांव की रहने वाली है.
साप्ताहिक हाट से लौट रही थी महिला
महिला के बारे में बताया गया कि वह साप्ताहिक हाट से लौट रही थी. राजनगर में बुधवार को साप्ताहिक हाट पर अपने बेटे के साथ साइकिल में आई थी. वहीं उसका बेटा साइकिल खड़ी कर अपनी मां को सड़क किनारे खड़े रहने की बात कहकर वह हाट की ओर घुस था.