राजनगर: शुक्रवार को हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर कुमढ़ाशोल गांव के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया.जिसमें 24 वर्षीय हिमांशु तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय शिवम मुंडा गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों जमशेदपुर बारीडीह विद्यापति नगर के रहने वाले हैं. घटना शुक्रवार दिन के लगभग दो बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हिमांशु तिवारी एवं शिवम मुंडा हीरो स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से इलेक्ट्रिशियन के काम को लेकर चाईबासा गए थे. काम निपटाने के बाद दोनों अपनी बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही राजनगर क्षेत्र के कुमढ़ाशोल मोड़ पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल चालक को झपकी आ गयी, और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ मेंं जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों को मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. दोनों 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर लाया गया. जहां डॉक्टर ने हिमांशु तिवारी को मृत घोषित कर दिया. शिवम मुंडा के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे लगी हैं. घटना के बाद वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है, जिससे गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.