राजनगर (पीताम्बर सोय) हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर राजनगर थाना क्षेत्र के गुटुसाई के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान उसकी आधार कार्ड से की गई. जिसमें युवक का नाम संजय महतो (22), पिता युधिष्ठिर महतो ग्राम मिर्गी सरायकेला निवासी है.
विज्ञापन
घटना बुधवार शाम करीब 4:00 बजे की है. संजय महतो अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं से आ रहे थे. इसी क्रम में गुटूसाई के पास गिरकर घायल हो गया. घायल को स्थानीय पुलिस की मदद से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर किया गया. वह होश में नहीं था और कुछ नहीं बोल पा रहा था. परिजनों को सूचना दी गई है.संजय महतो के सर में चोट लगी है और नाक से खून निकल रहा था.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन