राजनगर (Pitambar Soy) हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर थाना गेट के समीप रविवार संध्या करीब साढ़े छह बजे कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार सरायकेला के दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों में सरायकेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अरमान अंसारी (20) एवं राजबान्ध निवासी मुजाहित अनवर (30) शामिल हैं.
दोनों को तुरंत नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक होंडा साइन बाइक पर सवार होकर चाईबासा की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान चाईबासा की ओर जा रही एक कार के साथ सीधी भिड़ंत हो गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.