राजनगर बीती रात राजनगर थाना अंतर्गत एनएच 220 हाता चाईबासा मार्ग पर तेलाई पेट्रोल पंप के समीप ट्रेलर के चपेट में आकर राजखरसवां के नवागांव निवासी निर्वासित प्रधान की मौत मामले में सीओ धनंजय कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दुर्घटना के बाद मुआवजे को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को लोगों को समझाने बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंततः मौके पर राजनगर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार देर रात पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद ट्रेलर मालिक और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर एक सहमति बनाई गई.
जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. समझौते के तहत गाड़ी मालिक द्वारा तत्काल 50 हजार रुपये देने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जाना, वाहन एनएल 01 एडी 8082 पर प्राथमिकी दर्ज कराने, मृतक के बेटे यशवंत प्रधान को रूंगटा कम्पनी में नौकरी दिलाने, परिवार को ईश्रम योजना का लाभ दिलाना सहित दो और अन्य मांगों पर समझौता हुआ. जिसके बाद गुरुवार सुबह को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. ज्ञात हो को राजखरसवां के नवागांव निवासी निर्वासित प्रधान राजनगर के पोटका गांव शादी समारोह में आया था. लौटने के दौरान तेलाई पेट्रोल पंप के समीप लगभग रात 9: 00 बजे ट्रेलर के चपेट में आ गया. बाइक में उनके साथ दो बच्चे भी सवार थे। उन्हें भी चोट लगी है. घायल बच्चों को तत्काल सीएचसी राजनगर इलाज के लिए लाया गया.