सरायकेला: हाता चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर बागराइसाई तीखे मोड़ में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. दुर्घटना में मृत युवक मुनीराम टुडू (33) गम्हरिया थाना क्षेत्र के बड़ा जामजोड़ा के रहने वाले थे. युवक का परिवार जमशेदपुर के बर्मामाइंस में रहता है. बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हाता- चाईबासा मार्ग पर बगराईसाई के तीखे मोड़ में सड़क पर एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त होकर पड़ी हुई है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हीरो होंडा पैशन बाइक (जेएच 05 यू 8286) को बरामद किया. इसके बाद दुर्घटना स्थल पर अगल- बगल पुलिस ने काफी देर खोजबीन की, परंतु वहां घायल युवक नजर नहीं आया. इसके बाद वहां से पुलिस बाइक लेकर आ गई. पुलिस को लगा कि शायद किसी ने दुर्घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचा दिया हो. पुलिस ने फिर गोविन्दपुर पीएचसी एवं राजनगर सीएचसी में भी खोजखबर ली. मगर युवक का पता नहीं चला. जबकि घायल युवक सड़क के नीचे गड्ढे में झाड़ियों के बीच बेहोशी हालात में पड़ा रहा. जिस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ी. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन के साथ हुई या फिर बाइक स्किट कर युवक खुद ही गिर गया, इसका पता नहीं लग पाया है. इधर गुरुवार सुबह ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे गड्ढे में झाड़ियों के बीच युवक की लाश दिखी. जिसके बाद पुलिस सुबह मौके पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल लेकर आई, लेकिन युवक की जान जा चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. रात भर घायलावस्था में ठंड में पड़े रहने के कारण युवक की मौत हो गई. युवक मुनीराम टुडू अपने फुआ के यहां जमशेदपुर के बर्मामाइंस में रहता था. तीन साल पहले मुनीराम टुडू की टिस्को में नौकरी लगी थी. बर्मामाइंस में ही रहकर वह टिस्को में नौकरी करता था. मुनीराम अविवाहित था. इसी साल उसकी शादी भी होनी थी. जिसके लिए परिजन लड़की खोज रहे थे. परिजनों ने बताया कि वह बुधवार सुबह लगभग ग्यारह बजे घर से चाईबासा जाने की बात कह कर बाइक से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. सुबह घटना की जानकारी मिली.
Sunday, November 24
Trending
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक